इंगट, बिलट की डिमांड नहीं, बंद होने लगी फरनेस इकाईयां

पेमेंट क्राईसिस बढ़ने से लगातार बढ़ रहा संकट

जयपुर, 9 अगस्त। उत्पादन बेपड़ता होने तथा डिमांड नहीं होने से स्थानीय लोहा इस्पात बाजार में इन दिनों निरंतर गिरावट का रुख देखा जा रहा है। हालात ये हैं कि जयपुर संभाग की करीब आधा दर्जन फरनेस यूनिट बंद हो गई हैं। मित्तल फैरो अलॉयज के नीरज मित्तल ने बताया कि इंगट व बिलट की कीमतें लगातार टूट रही हैं। नीरज ने कहा कि वर्तमान में इंगट व बिलट की मांग काफी कम रह गई है। भारी पेमेंट क्राईसिस के चलते निर्माता एवं ट्रेडर्स के सामने संकट बढ़ता जा रहा है। जानकारों के मुताबिक ढाई-तीन माह में इंगट एवं बिलट में लगभग 7000 रुपए प्रति टन की गिरावट आ गई है।

जयपुर लोहा-इस्पात मार्केट में इंगट व बिलट के भाव 27 हजार प्रति टन तथा स्पाँज आयरन 18500 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग बिकने के समाचार हैं। सरिया में बिल्डर्स की मांग बढ़ने की बजाए घटती जा रही है। परिणामस्वरूप सरिया के भाव भी काफी नीचे आ गए हैं। कारोबारियों का कहना है कि प्रोसेसिंग लागत महंगी होने से लोहे में और मंदी के आसार नहीं हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर8 एमएम 43750, 10 एमएम 42800, 12 एमएम 41000 रुपए। कृष्णा 8एमएम 44000, 10 एमएम 43000, 12एमएम 41200 रुपए। शर्मा 8 एमएम43500, 10 एमएम 42500, 12 एमएम40800 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच42500, चैनल 5 से 6 इंच 43500 से44000 रुपए।