इंडोनेशिया में पाम का भारी स्टॉक, खाने के तेल सस्ते

वनस्पति एवं देशी घी में भी गिरावट, सरसों सीड टूटी

जयपुर, 21 नवंबर। ग्राहकी अभाव के चलते खाने के तेलों में एक बार फिर मंदी का रुख देखा जा रहा है। विदेशी तेल सस्ते होने से भी खाद्य तेलों में नरमी को बल मिल रहा है। कांडला पोर्ट पर 5900 रुपए बिकने वाला क्रूड पाम ऑयल एक माह के दौरान घटकर वर्तमान में 5140 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है। यही कारण है कि वनस्पति घी के भाव 950 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड के आसपास बोले जा रहे हैं। विजय सॉल्वेक्स लिमिटेड के मार्केटिंग मैनेजर महेश माखीजा ने बताया कि सोया वायदा ऊंचे में 780 रुपए बिककर फिलहाल 722 रुपए रह गया, जिससे सोयाबीन तेल में भी गिरावट आ गई है। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया एवं मलेशिया में पाम तेल का सर्वाधिक स्टॉक होने के कारण तेलों में मंदी देखी जा रही है। उधर ब्रांडेड देशी घी में भी ग्राहकी नहीं होने से कारोबार सुस्त है। कमजोर डिमांड के चलते देशी घी में 30 रुपए प्रति टिन और निकल गए हैं। सरसों तेल में उपभोक्ता मांग नहीं होने से सरसों सीड सस्ती हो गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन चार दिन के अंतराल में 85 रुपए नीचे आकर 4215 रुपए प्रति क्विंटल रह गई है। दीपज्योति सोया रिफाइंड तेल यहां 1310 रुपए प्रति टिन जीएसटी पेड बेचा गया। अलबत्ता मूंगफली तेल में मजबूती रही।