दालों के बाद अब पिचका मटर में उछाल

डेढ़ माह में 1200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी

जयपुर, 27 जनवरी। दलहन एवं दालों के समर्थन में इन दिनों पिचका मटर के भावों में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई है। करीब डेढ़ माह पूर्व 2800 रुपए बिकने वाली पिचका मटर 1200 रुपए उछलकर वर्तमान में 4000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है। कनाड़ा से आने वाली पीली मटर के आयात पर रोक लगने से भी पिचका मटर में मजबूती का रुख बना है। रोहित ब्रोकर एजेंसी के महेश चंद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बीज वालों की डिमांड भी बनी हुई है, जिससे पिचका मटर के भाव तेज चल रहे हैं। नई पिचका मटर अप्रैल में आने की संभावना है। दूसरी ओर ऊंचे भावों पर बिकवाली आने से बिनौला खल 75 रुपए टूट गई। जयपुर मंडी में इसके भाव 2350 से 2450 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। इसी प्रकार तिल पपड़ी एवं चना चूरी में गिरावट का रुख रहा। इनके भाव क्रमश: 3100 रुपए एवं 2400 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। कमजोर ग्राहकी के चलते गुड़ में 300 रुपए की गिरावट आ गई। जयपुर की सूरजपोल मंडी में ढ़ैया गुड़ 2800 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बिक गया। भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) नमस्कार 1370,सारथी 1340 रुपए जीएसटी पेड। बेसन(50 किलो) सारथी 2900 रुपए। अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। खोपरा बुरादा ओमशक्ति (वीवी इंड.) 4700 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 160, मिर्च 190,धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 190, मधुबाला पोस्तदाना1175, मधुबाला लौंग 575, पोहा लाल गणेश 44, मधुबाला 43 रुपए प्रति किलो।