आयात कम होने से पोस्तदाना 200 रुपए प्रति किलो उछला

बढ़िया क्वालिटी का पोस्तदाना रिटेल में 2000 रुपए प्रति किलो तक बिका 

जयपुर, 16 फरवरी। पोस्तदाना (खसखस) यानी पॉपी सीड में एक बार फिर तेजी का वातावरण देखा जा रहा है। एक सप्ताह के दौरान पोस्तदाना करीब 200 रुपए प्रति किलो उछल गया है। जयपुर मंडी में इसके थोक भाव 1700 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। दीनानाथ की गली स्थित किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में पी.एस. एंटरप्राइजेज के जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को बढ़िया क्वालिटी का पोस्तदाना रिटेल में 2000 रुपए प्रति किलो तक बिक गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन एक माह पूर्व टर्की से आने वाले पोस्तदाने का विवादित मामला माननीय न्यायालय द्वारा समाप्त कर दिया गया था। इसके बाद सरकार ने टर्की से पोस्तदाने का आयात टैंडर के माध्यम से किए जाने की अनुमति दे दी। जानकारों के मुताबिक पिछले दिनों पोस्तदाने के आयात हेतु टैंडर मांगे गए थे। उसमें सरकार ने व्यापारियों द्वारा भरे गए टैंडर में केवल 30 फीसदी पोस्तदाना आयात करने की अनुमति दी। परिणामस्वरूप पोस्तदाने में फिर से मजबूती का रुख देखा जा रहा है।

टर्की से आने वाले पोस्तदाने के आयात पर सिर्फ 30 प्रतिशत सौदे की कंडीशन लगा दिए जाने से मंडियों में इसकी चौतरफा डिमांड निकलने लगी है। नीमच, रतलाम एवं मंदसौर लाइन का देशी पोस्तदाना भी महंगा बोला जाने लगा है। गौरतलब है कि खसखस के मुख्य उत्पादक देश टर्की में जुलाई में नई फसल आती है। उत्पादन के आंकड़े आने के बाद नारकोटिक्स विभाग आयात की मंजूरी देता है। जानकार बताते हैं कि खसखस की ज्यादातर डिमांड रेस्टोरेंट, मिठाई शॉप, ब्याह-शादियों, ठंडाई एवं  शरबत के अलावा मेडिसन में भी होती है। घरों में भी पोस्तदाना ताकत बढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।