देश की मंडियों में नई सरसों की दैनिक आवक तीन लाख बोरी

एक सप्ताह बाद सीड में 500 रुपए प्रति क्विंटल और मंदी के आसार

जयपुर, 18 फरवरी। देश की मंडियों में नई सरसों की दैनिक आवक बढ़कर तीन लाख बोरी के आसपास पहुंच गई है। यही कारण रहा कि शुक्रवार को सरसों सीड में करीब 200 रुपए प्रति क्विंटल निकल गए। जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 7800 रुपए प्रति क्विंटल के करीब बोले गए। राजस्थान, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में अच्छी धूप निकलने से सरसों की आवक में इजाफा होने लगा है। इसे देखते हुए सरसों में जोरदार मंदी के आसार दिखाई दे रहे हैं। एक सप्ताह बाद सरसों सीड में 500 रुपए प्रति क्विंटल और निकल सकते हैं। मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के अनिल चतर ने बताया कि बीते सीजन में सरसों के भाव एतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचने से किसानों ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं पंजाब आदि सभी उत्पादक क्षेत्रों में बिजाई 50 फीसदी अधिक की थी। इसे देखते हुए इस वर्ष देश में सरसों का उत्पादन 110 लाख टन पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। इस बीच सटोरिये काफी सक्रिय हैं। सरसों की आवक बढ़ने के बावजूद इसके भाव अपेक्षा अनुरूप घटने नहीं दे रहे हैं। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेलों में निरंतर तेजी के चलते सोयाबीन, राइसब्रान एवं बिनौला तेल के भाव लगातार उछल रहे हैं। हालांकि फिलहाल सरसों तेल में अपेक्षित गिरावट नहीं आ सकी है। जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे सरसों की आवक बढ़कर पांच-छह लाख बोरी दैनिक हो जाएगी, सरसों सीड में अच्छी मंदी के आसार बनेंगे। इसी अनुपात में सरसों तेल की कीमतों में भी गिरावट का रुख बनेगा। अभी बाजार में ब्रांडेड सरसों तेल के भाव 2650 से 2750 रुपए प्रति 15 किलो टिन के आसपास बने हुए हैं।