रेलवे का निजीकरण नहीं, अलग से चलेंगी 151 प्राइवेट ट्रेन

कुछ रूट्स पर प्राईवेट प्लेयर्स को ट्रेन चलाने की मंजूरी से रेलवे की सेवा में सुधार होगा

नई दिल्ली, 9 जुलाई(ब्यूरो रिपोर्ट) भारतीय रेलवे के निजीकरण की खबरों पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कहा है कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि कुछ रूट्स पर प्राईवेट  प्लेयर्स को ट्रेन चलाने की मंजूरी से रेलवे की सेवा में सुधार होगा और नए रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे की सभी सेवाएं पहले की तरह सामान्य रूप से आगे भी चलती रहेंगी। बता दें कि हाल ही में रेलवे द्वारा कुछ क्षेत्रों में निजी ट्रेन चलाने की योजना का जिक्र होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर निजीकरण की बातें उठ रही हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने 109 रूट्स पर प्राइवेट प्लेयर्स की मदद से 151 आधुनिक ट्रेन चलाए जाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से रेलवे के निजीकरण को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं,  जिनमें दावा किया जा रहा है कि सरकार भारतीय रेल का निजीकरण करने जा रही है।