बिल्डरों की लिवाली कमजोर, सरिये के भाव गिरे

जयपुर, 9 जुलाई। कोरोना वायरस के चलते इन दिनों लोहे में बिल्डरों की लिवाली कमजोर बनी हुई है। बिल्डर्स का कहना है कि कोविड महामारी के कारण सभी क्षेत्रों में रुपए की तंगी बरकरार है, जिसकी वजह से फ्लैटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। इस बीच श्रमिकों का पलायन होने से 50 फीसदी निर्माण कार्य भी रुक गया है। स्थानीय लोहा मंडी में बिलट 29100 रुपए तथा इंगट के भाव 28800 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग बोले जा रहे हैं। इसी प्रकार स्पाँज आयरन 18400 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग पर लगभग स्थिर बना हुआ है। एंगल व चैनल में उठाव नहीं है। लिहाजा सरिये की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 45500, 10 एमएम 44500, 12 एमएम 42500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 45700, 10 एमएम 44600, 12 एमएम 42700 रुपए। शर्मा 8 एमएम 45200, 10 एमएम 44300, 12 एमएम 42200 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 47500, चैनल 5 से 6 इंच 47500 से 48000 रुपए।