बिकवाली दबाव से सरसों सीड 30 रुपए टूटी

ब्रांडेड देशी घी में ग्राहकी नगण्य, भाव स्थिर

जयपुर, 8 अगस्त। एनसीडैक्स पर बिकवाली दबाव के चलते स्थानीय थोक मंडियों में सरसों सीड में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 30 रुपए मंदी होकर 4090 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। खाने के तेल भी 5 से 10 रुपए प्रति टिन दबे हुए थे। मूंगफली तेल 25 से 30 रुपए प्रति टिन सस्ता हो गया। देशी घी में ग्राहकी का अभाव बताया गया। हालांकि भावों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। चिरोंजी एवं पोस्तदाना में जोरदार तेजी आई है। जयपुर मंडी में पोस्तदाना के भाव 400 रुपए उछलकर 1050 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। इसी प्रकार इतनी ही तेजी लेकर चिरोंजी 1050 रुपए प्रति किलो बिकी। दूसरी ओर बिनौला खल में गिरावट आना शुरू हो गया है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि 15 अगस्त बाद बिनौला खल में अच्छी मंदी देखने को मिल सकती है। जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव 3475 से 3550 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे थे। दो दिन में हाजिर ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 100 रुपए की तेजी लेकर आज फिर 8500 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। इसी प्रकार ग्वार सीड जोधपुर डिलीवरी 4200 से 4275 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही थी। बिकवाली दबाव से छोटी इलायची गायत्री ब्रांड 1000 रुपए मंदी होकर 3800 से 4000  रुपए प्रति किलो बिकने की खबर है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 410 रुपए प्रति लीटर। महान 6450, श्रीसरस 5925, कृष्णा6300, गोकुल 5900, इंडाना 5500,बिलौना 6050, डेयरी फ्रैश 5950, बाबा(काऊ) 5950, बाबा (बफेलो) 5850रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 870 रुपए। सरसों तेलज्योति किरण 1400, कबीरा 1440,नेताजी 1420, पवन 1380 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1355,दीपज्योति 1300, पवन 1290, नेताजी1310 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1800 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1950, कबीरा 1970 रुपए प्रति 15लीटर।