गेहूं 50 रुपए और महंगा, 2410 रुपए प्रति क्विंटल बिका

 

बिकवाली दबाव से ग्वार व ग्वार गम में फिर गिरावट

जयपुर, 3 जनवरी। गेहूं की कीमतों में तेजी थम नहीं रही है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 50 रुपए और महंगा होकर शुक्रवार को 2410 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। समर्थन पाकर आटा, मैदा व सूजी में भी इतनी ही तेजी दर्ज की गई। कारोबारी मुकुल मित्तल ने बताया कि एफसीआई का गेहूं भी लगभग इसी भाव बिकने से गेहूं में मंदी के आसार नहीं हैं। नया गेहूं मार्च में आने की संभावना है। उधर बिकवाली दबाव के चलते ग्वार व ग्वार गम में फिर गिरावट आ गई। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम दो-तीन दिन के अंतराल में 250 रुपए मंदा होकर आज 7500 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। इसी प्रकार ग्वार जोधपुर डिलीवरी के भाव 3900 से 4025 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बोले जा रहे थे।

इस बीच केन्द्र सरकार द्वारा कच्चे और रिफाइंड पाम तेल पर आयात शुल्क में कटौती किए जाने से खाने के तेलों में तेजी को ब्रेक लगा है। हालांकि उद्योग ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है। दूसरी ओर दूध के दाम बढ़ने से देशी घी में तेजी जारी रही। कृष्णा घी 75 रुपए उछलकर थोक में 6525 रुपए प्रति 15 किलो पर जा पहुंचा। कारोबारी रोहित तांबी ने बताया कि ऊंचे भावों पर मुनाफावसूली के कारण खाने के तेलों में मामूली मंदी दर्ज की गई है, जबकि देशी घी में नरमी के आसार नहीं हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) नमस्कार 1400,सारथी 1371 रुपए जीएसटी पेड। बेसन(50 किलो) सारथी 2900 रुपए। अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 160, मिर्च190, धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 190, मधुबाला पोस्तदाना 1175, मधुबाला लौंग 590,पोहा लाल गणेश 44, मधुबाला 43 रुपए प्रति किलो।