कोरोना का कमोडिटी बाजार पर असर, एक्सचेंजों ने घटाया ट्रेडिंग टाइम

जयपुर, 27 मार्च विश्वभर में फैले कोरोना संकट का कमोडिटी एक्सचेंजों के कामकाज पर बड़ा असर पड़ा है। एनसीडीईएक्स एवं एमसीएक्स जैसे कमोडिटी एक्सचेंजों ने ट्रेडिंग ऑवर में कटौती का फैसला किया है। 30 मार्च से 14 अप्रैल के बीच कमोडिटीज में 14 घंटे की जगह सिर्फ 8 घंटे ही ट्रेडिंग हो सकेगी। एनसीडीईएक्स एवं एमसीएक्स के अलावा आईसीईएक्स तथा एनएसई ने भी कमोडिटी ट्रेडिंग का समय घटाया है। अब सिर्फ 9 से 5 बजे तक ही ट्रेडिंग की जा सकेगी। नया नियम 30 मार्च से 14 अप्रैल तक लागू होगा। अभी तक कमोडिटी बाजार की ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से रात 11.45 बजे तक होती थी। हालांकि कुछ कमोडिटी में अभी रात 9 बजे तक ट्रेडिंग होगी। कोरोना को देखते हुए चीन में भी रात में कमोडिटी ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते देश का ऑनलाइन कमोडिटी व्यापार पहले से ही कमजोर चल रहा था। ट्रेडिंग ऑवर कम होने से वॉल्यूम और घट जाएगा।

उधर अमेरिका में स्टीमूलस पैकेज पर मुहर लगने के बावजूद ज्यादातर नॉन एग्री कमोडिटी में गिरावट देखी जा रही है। डिमांड को लेकर चिंता बाजार पर भारी है। मगर एग्री कमोडिटीज फोकस में हैं। क्योंकि अमेरिका में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही आटा, दाल व सब्जियों के दाम 40 से 50 फीसदी तक उछल गए हैं। इसे देखते हुए अमेरिकी सरकार ने सप्लाई चैन को सुचारू रखने के लिए रणनीति बनाई है। राज्यों को कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की गाइडलाइन है कि ऑनलाइन कंपनियां सिर्फ जरूरी सामान की ही बिक्री करेंगी।