लॉकडाउन में सिर्फ दो घंटे कारोबार कर रहे व्यापारी

ऊंचे भावों से 400 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता बिक रहा चना

जयपुर, 7 मई। पिछले दिनों चने में तेजी आने के बाद फिर से मंदी का दौर शुरू हो गया है। ऊंचे में 5900 रुपए बिक गए चने के भाव वर्तमान में 5500 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास रह गए हैं। तेजी से बढ़ती कोरोना महामारी के कारण सख्त लॉकडाउन होने से राज्य के व्यापारी सिर्फ दो घंटे ही कारोबार कर रहे हैं। चूंकि शादी, रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबे सभी बंद होने से चना दाल एवं बेसन की मांग कमजोर है। लिहाजा फिलहाल नहीं लगता की चने में मजबूती बनेगी। सिंघल दाल मिल के डायरेक्टर कमल अग्रवाल कहते हैं कि कोरोना का पीक थम भी गया तो अगस्त सितंबर से पहले चने में अपेक्षित डिमांड निकलने वाली नहीं है। मीडियम चना दाल के भाव 6550 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने हुए हैं। उधर एनसीडैक्स पर भी चने का व्यापार कमजोर पड़ने लगा है। इस बीच यह देखा जा रहा है कि अनाज व दाल के व्यापारी लॉकडाउन में सरकार से छूट मिलने के बावजूद जबरदस्त दहशत में हैं। यही कारण है बाजारों में मुश्किल से दो घंटे का कारोबार रह गया है। हालांकि उत्पादक मंडियों में चने की दैनिक आवक निरंतर घट रही है। राज्य के सादुलपुर, सरदारशहर, नोहर, भादरा, सवाईमाधोपुर, तारानगर, लालसोट, दौसा, बांदीकुई तथा चाकसू आदि मंडियों में चने की आवक में भारी कमी देखी जा रही है।