मंडी यार्ड में गुड़ का व्यापार चौपट

यार्ड से बाहर कारोबार करने पर कोई टैक्स नहीं

जयपुर, 28 अक्टूबर। सूरजपोल मंडी यार्ड में इन दिनों गुड़ का अधिकांश व्यापार मंडी यार्ड से बाहर शिफ्ट हो गया है। क्योंकि मंडी यार्ड से बाहर कारोबार करने पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं है। केन्द्र सरकार के पिछले दिनों जारी कृषि कानून के मुताबिक मंडी यार्ड से बाहर व्यापार करने पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा। दूसरी ओर राज्य सरकार मंडी यार्ड के अंदर कारोबार करने पर 1.60 फीसदी मंडी शुल्क और 1 प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क वसूल कर रही है। यानी मंडी के अंदर व्यापार करने वाले व्यापारियों से राज्य सरकार 2.60 फीसदी मंडी शुल्क वसूल कर रही है। इसे देखते हुए मंडी के बाहर के व्यापारियों ने मंडी यार्ड से बाहर व्यापार करना शुरू कर दिया है। परिणामस्वरूप मंडी यार्ड में गुड़ की आवक लगभग समाप्त हो गई है। गुड़ का सम्पूर्ण व्यापार मंडी यार्ड से बाहर हो रहा है। ऐसे में मंडी यार्ड के अंदर व्यापार करने वाले लगभग सभी कारोबारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।