सरसों सीड 6100 रुपए बिकी, तेलों में भी उछाल

स्टॉक तंगी से आलू, प्याज एवं दालें भी महंगी

जयपुर, 27 अक्टूबर। खाने के तेल, आलू, प्याज एवं दालों में इन दिनों जोरदार तेजी का रुख बना हुआ है। सरसों सीड के भाव उछलने से एगमार्क सरसों तेल दो दिनों में 40 से 50 रुपए प्रति टिन और महंगा हो गया। रिटेल में आलू 40 रुपए, प्याज 60 से 80 रुपए तथा दालें 120 रुपए प्रति किलो से कम पर उपलब्ध नहीं हैं। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन तीन दिन के अंतराल में 150 रुपए उछलकर मंगलवार को 6100 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। समर्थन पाकर सोयाबीन रिफाइंड तथा मूंगफली तेल के भाव भी बेलगाम होते जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि हालांकि सरसों की बिजाई शुरू हो गई है, लेकिन मौसम अनुकूल नहीं होने से बिजाई गति नहीं पकड़ पाई है। नई सरसों मार्च से पहले बाजार में नहीं आएगी। दूसरी ओर कोरोनाकाल में सरसों तेल की उपभोक्ता मांग लगातार बनी हुई है। इस बीच देश की मंडियों में सोयाबीन की आवक में निरंतर इजाफा हो रहा है। सोयाबीन रिफाइंड चंबल के भाव यहां 1690 रुपए प्रति टिन बोले जा रहे थे। इसी प्रकार दीपज्योति सोया रिफाइंड 1660 रुपए प्रति 15 लीटर पर मजबूत बिका। त्योहारी मांग निकलने से ब्रांडेड देशी घी तीन-चार दिन के अंतराल में 100 रुपए महंगा हो गया। कृष्णा घी के थोक भाव 5940 रुपए प्रति 15 किलो टिन पहुंच गए। अशोका वनस्पति 1300 रुपए प्रति टिन पर बढ़ाकर बेचा गया।