मुहाना अनाज मंडी में अंतर्मना ट्रेडर्स का उद्घाटन

जयपुर, 1 मार्च। उत्पादक मंडियों में सरसों की आवक दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वर्तमान में देश के उत्पादन केन्द्रों पर करीब 50 हजार बोरी नई सरसों की प्रतिदिन आवक होने के समाचार हैं। आवक बढ़ने से खाने के तेलों में गिरावट प्रारंभ हो गई है। ऊंचे भावों से तुलना करें तो सरसों तेल 200 रुपए तथा सोयाबीन रिफाइंड में लगभग 175 रुपए प्रति टिन निकल गए हैं। डिमांड नहीं होने से वनस्पति घी में भी नरमी का रुख देखा जा रहा है। इस बीच मुहाना अनाज मंडी में पोस्टमैन ब्रांड सरसों एवं मूंगफली तेल के अधिकृत विक्रेता अंतर्मना ट्रेडर्स का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। संचालक नमित जैन ने बताया कि इस मौके पर केकड़ी नगर पालिका के चेयरमैन तथा मित्तल ऑयल इंडस्ट्रीज के एमडी अनिल मित्तल, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी तथा पूर्व राज्य मंत्री मोहन मोरवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।