अमेरिका में बादाम की पैदावार ज्यादा, गिरी 610 रुपए किलो

जयपुर, 18 मई। उपलब्धता बढ़ने से इन दिनों अमेरिकन बादाम गिरी और सस्ती हो गई है। जयपुर मंडी में अमेरिकन बादाम गिरी 40 रुपए मंदी होकर वर्तमान में 610 रुपए प्रति किलो थोक में बिक रही है। हालांकि रिटेल काउंटर्स पर बादाम गिरी अभी भी 800 रुपए प्रति किलो के आसपास बेची जा रही है। जयपुर किराना एंड ड्राई फ्रूट कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल ने बताया कि इस साल अमेरिका में बादाम गिरी की पैदावार करीब 15 फीसदी ज्यादा हुई है। वैसे भी कोरोना के कारण अमेरिका में बिकवाली प्रैशर भी अधिक है। यही कारण है कि पोर्ट पर बादाम गिरी का भारी स्टॉक जमा हो गया है। लिहाजा इसकी कीमतों में और गिरावट के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। इसी प्रकार फूल मखाने में भी नरमी का रुख देखा जा रहा है। राजभोग मखाना 50 रुपए नीचे आकर 505 रुपए प्रति किलो थोक में बेचा जा रहा है। लॉकडाउन के चलते पोहा लालगणेश 52 रुपए प्रति किलो तक बिक गया था, जो कि अब घटकर 46 रुपए प्रति किलो रह गया है। गेहूं की कीमतों में काई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं है, जबकि सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोले जा रहे हैं। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 1870 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर रहा। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

चक्की आटा नमस्कार 1250 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड। बेसन अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो। अजवायन मधुबाला 170, मधुबाला पोस्तदाना 1125, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 53 रुपए प्रति किलो।