मूंगफली दाना तेज होने से रिफाइंड ऑयल के भाव बढ़े

जयपुर, 15 मई। मूंगफली दाना तेज होने से इन दिनों मूंगफली तेल भी महंगा हो गया है। मूंगफली फिल्टर एवं रिफाइंड के भावों में 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में 80 रुपए प्रति किलो बिकने वाला मूंगफली दाना वर्तमान में 90 से 105 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। लेबर संकट के चलते मूंगफली दाने का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। अंतरमना ट्रेडर्स के अमित जैन ने बताया कि यही कारण है कि पोस्टमैन मूंगफली तेल के भावों में 75 रुपए प्रति टिन की मजबूती आ गई है। दूसरी ओर देशी घी में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है। कृष्णा घी थोक में 5580 रुपए तथा महान 5925 रुपए प्रति 15 किलो बोला जा रहा है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 25 रुपए नीचे आकर 4450 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। हालांकि एगमार्क सरसों तेल के भाव बढ़ाकर बोले गए।

इस बीच श्रीगंगानगर एवं बीकानेर सहित राजस्थान की कई मंडियों के व्यापार मंडलों ने राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के फैसले का विरोध किया है तथा अपनी मंडियां बंद रखी हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा लगाए गए दो फीसदी किसान कल्याण फीस के विरोध में कई दिन से प्रदेश की कृषि मंडियां बंद चल रहीं थी। अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री के दो फीसदी फीस हटाने के मौखिक आदेश के चलते राजस्थान में हड़ताल समाप्त करने का निर्णय ले लिया। इसका चौतरफा विरोध हो रहा है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 360 रुपए प्रति लीटर। महान 5925, श्रीसरस 5450, कृष्णा 5580, धौलपुर फ्रैश 5550, गोकुल 5400, बिलौना 5500, डेयरी फ्रैश 5475 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 1120 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल ज्योति किरण 1590, कबीरा 1720, नेताजी 1690, पवन 1580 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1480, दीपज्योति 1390, पवन 1370, नेताजी 1410 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 2340, पोस्टमैन 2300 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंड पोस्टमैन 2300, नेताजी 2280, कबीरा 2310 रुपए प्रति 15 लीटर।