तीन सप्ताह में 800 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हुआ उड़द

थोक में 4200 से 5500 रुपए बिका उड़द का मोगर

जयपुर। दाल व दलहनों में इन दिनों ग्राहकी नगण्य चल रही है। यही कारण है कि चना, मूंग व उड़द के भाव लगातार टूट रहे हैं। जयपुर मंडी में साबुत उड़द सोमवार को 3000 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। दो-तीन सप्ताह के अंतराल में उड़द में लगभग 800 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। उड़द मोगर 4200 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बेचा गया। इसी प्रकार अरहर दाल थोक में 5200 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेची गई। ब्रोकर कांति कुमार ने बताया कि मंडियों में उपलब्धता बढ़ने से दालों में मंदी का रुख बना हुआ है।

दूसरी ओर राज्य की मंडियों में आवक घटने से गेहूं 10 रुपए और सुधर गया। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं के भाव यहां 1790 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि आटा, मैदा व सूजी में इन दिनों सावों की ग्राहकी चल रही है, लिहाजा गेहूं में मजबूती बनी रहने के आसार हैं। मित्तल दलिया थोक में आज 2120 रुपए प्रति क्विंटल बेचा गया। किराना-मेवा बाजार में स्टॉक तंगी के चलते किशमिश 50 रुपए उछलकर 200 से 250 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची। खोपरा बुरादा मंगल 50 रुपए की तेजी लेकर 5800 रुपए प्रति 25 किलो पर जा पहुंचा। डिस्ट्रीब्यूटर रवि गुप्ता ने बताया कि फिलहाल डिमांड निकलने से खोपरा बुरादा में मंदी के आसार नहीं हैं।

मिलों की बिकवाली से चीनी में मंदी बरकरार है। सूरजपोल मंडी में हाजिर चीनी 2750 से 2850 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स अलग पर व्यापार हो रहा है। गुड़ के भावों में भी कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि थोक में ढैया गुड 2500 से 2900 रुपए, पतासी 2750 से 2850 रुपए तथा रसकट गुड़ 2200 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल बेचा गया।