कैलिफोर्निया में बादाम का स्टॉक सीमित, और तेजी संभव

अमेरिका से इस साल बादाम का निर्यात 42 प्रतिशत ज्यादा हुआ

जयपुर, 15 जून। कोरोनाकाल में अप्रैल-मई के दौरान बादाम की दुनिया भर में डिमांड बढ़ी है। अलबत्ता भारत में उक्त अवधि में कारोबार लगभग बंद रहा है। प्रमुख बादाम उत्पादन केन्द्र कैलिफोर्निया (अमेरिका) से विश्व स्तर पर पिछले साल मई की तुलना में इस वर्ष बादाम का निर्यात 42 प्रतिशत अधिक हुआ है। परिणामस्वरूप कैलिफोर्निया में बादाम का स्टॉक काफी सिमट गया है। इसे देखते हुए बादाम गिरी की कीमतों में एक-दो माह से तेजी आना प्रारंभ हो गया था। वर्तमान में अमेरिकन बादाम गिरी के भाव करीब 100 रुपए उछलकर 640 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गए हैं। यही कारण है कि उत्सव ब्रांड बादाम गिरी 585 से 825 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है। रिटेल काउंटर्स पर अमेरिकन बादाम गिरी 750 से 900 रुपए प्रति किलो तक बेची जा रही है। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कारोबारी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि भारत के लिए मई में करीब 430 कंटेनर छिलके वाली बादाम और 13 कंटेनर बिना छिलके वाली बादाम के सौदे हुए हैं। इसकी डिलीवरी जुलाई में शुरू होने की संभावना है। उधर कैलिफोर्निया में हुए सौदों के अनुसार इस खेप की पड़ता 650 रुपए प्रति किलो से कम होने की संभावना नहीं हैं। लिहाजा बादाम गिरी में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। अमेरिकन बादाम गिरी के ऊंचे सौदों को देखते हुए दिल्ली, मुंबई के आयातकों ने बादाम के भाव बढ़ाना शुरू कर दिए हैं। यही कारण है कि इस बार दिवाली पर बादाम की कीमतें ऊंची रहेंगी।