चौतरफा आवक से बिनौला खल और सस्ती

मस्टर्ड केक में मंदी के आसार नहीं

जयपुर, 26 नवंबर। उत्पादन केन्द्रों पर चौतरफा आवक दबाव बनने से स्थानीय कैटलफीड मार्केट में मंदी का रुख बरकरार है। बिनौला खल में आज 100 रुपए और निकल गए। जयपुर मंडी में इसके भाव 2375 से 2525 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा एवं पंजाब में बिनौला खल की आवक भारी मात्रा में हो रही है, जबकि डिमांड नहीं के बराबर है। यही कारण है कि एक माह के दौरान बिनौला खल ऊंचे भावों से करीब 1200 रुपए प्रति क्विंटल टूट गई है। इसी प्रकार लाल तिल डली 4400 रुपए तथा पपड़ी के भाव 3150 रुपए प्रति क्विंटल पर नरमी लिए हुए थे। उधर सरसों खल प्लांट 2080 से 2100 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बनी हुई थी। ब्रोकर सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि सरसों सीड में तेजी को देखते हुए फिलहाल खल में गिरावट के आसार नहीं हैं। पोर्ट पर मस्टर्ड डीओसी के भाव 17700 रुपए प्रति टन बोले जा रहे थे। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 2100, महाराजा सुपर2200, महाराजा मोहनभोग 2150,महाराजा राजभोग 2050, आशीर्वादगोल्ड 2000, एस्सार मिल्क स्पेशल2150 रुपए प्रति क्विंटल।