राजस्थान शैफ चॉइस फैडरेशन टीम का गठन

असिस्टेंट प्रोफेसर गजराज सिंह शेखावत अध्यक्ष निर्वाचित

सिल्वेस्टर रोजारियो ने माता-बहनों को बताया विशिष्ट शैफ

जयपुर, 26 नवंबर। वर्ल्ड शैफ चॉइस फैडरेशन (डब्ल्यूसीसीएफ) ने मंगलवार को यहां पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में राजस्थान शैफ चॉइस फैडरेशन टीम का गठन किया। इस मौके पर डब्ल्यूसीसीएफ इंटरनेशनल के चेयरमैन वर्ल्ड मास्टर शैफ सिल्वेस्टर रोजारियो एवं इंटरनेशनल ज्यूडिशियल ह्यूमन राईट्स राजस्थान के सचिव योगाचार्य ढाका राम सपकोटा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा मास्टर शैफ फाइनेलिस्ट आशीष सिंह तथा जिला कांग्रेस कमेटी जयपुर की उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर अध्यक्ष शैफ हरीश पाठक, डब्ल्यूसीसीएफ भारत के चेयरमैन शैफ हरीश रावत, संरक्षक शैफ मदनलाल, शैफ बलराम धीर एवं शैफ प्रियंका तनैजा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रो-प्रेसिडेन्ट डा. मनोज गुप्ता एवं अतिथियों ने दीप जलाकर की। डब्ल्यूसीसीएफ एवं पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की ओर से सभी अतिथियों का साफा पहनाकर एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। मास्टर शैफ सिल्वेस्टर रोजारियो ने डब्ल्यूसीसीफ राजस्थान के कार्य की सराहना की। इस मौके पर पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर शैफ गजराज सिंह शेखावत को डब्ल्यूसीसीएफ राजस्थान का अध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यक्रम की सूत्रधार तथा फूड ग्रुप पीओसी क्लब की चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शैफ कृष्णा बनर्जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में कॉरपोरेट शैफ, होम शैफ एवं स्टूडेंट शैफ ने भाग लिया। शैफ चॉइस मैगजीन के संयोजक शैफ जितेन्द्र धीर ने राजस्थान डब्ल्यूसीसीएफ शैफ चॉइस समिति का भी गठन किया। समारोह में असिस्टेंट प्रोफेसर शैफ जिनेश राजोरिया के अलावा काफी संख्या में होटल मैनेजमेंट के छात्र भी मौजूद थे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।