एक सप्ताह में कालीमिर्च 20 रुपए किलो उछली

25 फीसदी घटा ब्लैक पेपर का एक्सपोर्ट

जयपुर, 26 जुलाई। कालीमिर्च की कीमतों में फिर से मजबूती का रुख देखा जा रहा है। मानसून में कमी के चलते एक सप्ताह के अंतराल में कालीमिर्च के भाव20 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। जयपुर मंडी में वर्तमान में कालीमिर्च होलसेल में365 रुपए प्रति किलो बिकने की खबर है। एक सप्ताह पूर्व इसके भाव 345 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे थे। नेपाल से लगती भारतीय सीमा पर चौकसी बढ़ने के कारण वियतनाम से अवैध रूप से आ रही कालीमिर्च की आवक पर भी रोक लगी है। इस कारण भी कालीमिर्च में तेजी का रुख बना है।

जयपुर की चांदपोल मंडी स्थित रामदयाल श्याम सुंदर के संचालक श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि विदेशों से आने वाली कालीमिर्च का घरेलू बाजार में पड़तल नहीं है। केरल से नई कालीमिर्च दिसंबर में आने की संभावना है, जबकि कर्नाटक की कालीमिर्च मार्च में आती है। गोयल ने कहा कि वर्तमान में कालीमिर्च की कीमतें उम्मीद से कम हैं। लिहाजा स्टॉकिस्ट कालीमिर्च की सीमित बिकवाली ही कर रहे हैं। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कालीमिर्च के भाव लगभग स्थिर चल रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू सीजन में भारत में कालीमिर्च का उत्पादन बढ़कर64 हजार टन होने का अनुमान है। भारतीय मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में भारत से 404.47 करोड़ रुपए मूल्य की 9200 टन कालीमिर्च का निर्यात हुआ। जबकि पिछले साल इसी अवधि में613.58 करोड़ रुपए मूल्य की 12290टन कालीमिर्च निर्यात हुई थी। इसे देखते हुए इस बार कालीमिर्च का एक्सपोर्ट 25फीसदी घट गया है। इसलिए कहा जा सकता है कि डिमांड व सप्लाई को देखते हुए कालीमिर्च में लंबी तेजी मंदी के आसार नहीं हैं। इधर रिटेल में कालीमिर्च के भाव 500 से 600 रुपए प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं।