सेंट जेवियर स्कूल में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार 14 सितंबर को

जयपुर, 12 सितंबर। सी स्कीम स्थित सेंट जेवियर सीनियर सैकेंडरी स्कूल 14 सितंबर को एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित कर रहा है। जेवियर यूथ क्लब द्वारा आयोजित इस सेमिनार का नाम वाइब्रेंट जेवियर दिया गया है। शुक्रवार को प्रात: 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होने वाली इस सेमिनार में विभिन्न विषयों पर 6 सत्र होंगे। कॉर्डिनेटर विनीत बंसल एवं मीडिया कॉर्डिनेटर ईशान हर्ष ने यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। क्लैट प्रैप सेमिनार के प्रायोजक हैं। 17 वर्षीय युवा उद्दमी आर्यन सिंह का उदाहरण देते हुए बंसल ने बताया कि दो साल के अंतराल में ही आर्यन की स्टार्ट अप कंपनी 40 करोड़ टर्नओवर वाली बन गई है। स्टूडेंट्स में जागरूकता लाने के लिए कैरियर काउंसलिंग जैसे आयोजन काफी लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। इस सेमिनार का यह चौथा साल है। इसमें युवा व्यावसायी आर्यन सिंह, क्लैट प्रैप संस्थान के कानून विशेषज्ञ अभिषेक, कलरबॉक्स संस्थान की कला विशेषज्ञ रिया माहेश्वरी, एनआईआईटी नीमराना से खन्ना जी, एनडेवर से दयाल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक सेवा पर विनीत बंसल का उद्बोधन होगा। इसमें विभिन्न स्कूलों के करीब 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। क्लैट प्रैप के प्रणव ने बताया कि ये समिनार छात्रों को उनके जीवन की मजबूत नींव तैयार करने में मददगार साबित होगा। पत्रकार सम्मेलन में वाइस प्रेसिडेंट जुनैद खान भी मौजूद थे।