आयातित चना बेपड़ता, 5500 रुपए बिकने के आसार

जयपुर, 3 सितंबर। चना दाल एवं बेसन की उपभोक्ता मांग जारी रहने से चने की कीमतों में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। जयपुर मंडी में गुरुवार को मिल डिलीवरी चना 5075 रुपए तथा मीडियम चना दाल 6000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास व्यापार होने की खबर है। सिंघल दाल मिल के कमल अग्रवाल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से आयातित चने पर फिलहाल 60 फीसदी ड्यूटी लगी हुई है, जिससे घरेलू बाजार में इसका पड़ता नहीं लग रहा है। इसी प्रकार कनाड़ा से आने वाली आयातित मटर पर प्रतिबंध लगा हुआ है। परिणामस्वरूप चने में और मजबूती की आशंका जताई जा रही है। अग्रवाल ने कहा कि घरेलू बाजार में चने का स्टॉक कम होने तथा डिमांड बनी रहने से इसके भाव शीघ्र ही 5500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच सकते हैं। इस बीच राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में चने की दैनिक आवक घटकर 50 फीसदी रह गई है। उधर चालू माह के अंत में नया गुड़ आने की संभावना से गुड़ के भावों में 200 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी दर्ज की गई। स्थानीय सूरजपोल मंडी में गुड़ ढैया 3600 से 3750 रुपए, लड्‌डू 3700 से 3800 रुपए तथा पतासी गुड़ के भाव 3700 से 3850 रुपए प्रति क्विंटल पर दबे हुए थे। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर एवं आसपास की मंडियों में नया गुड़ सितंबर के अंतिम सप्ताह अथवा अक्टूबर के पहले सप्ताह में आ जाता है। लिहाजा वर्तमान में नीचे भावों पर गुड़ की बिकवाली बनी हुई है।