खोपरा पाउडर, छोटी इलायची एवं केसर में अपेक्षित ग्राहकी नहीं

तमिलनाडु में एक माह बाद आएगी नई इलायची, बादाम गिरी तेज

जयपुर, 30 जून। उपभोक्ता मांग नगण्य होने से इन दिनों अधिकांश किराना एवं ड्राई फ्रूट जिंसों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। अलबत्ता अमेरिकन बादाम गिरी में अवश्य तेजी चल रही है। इसके थोक भाव 610 से 650 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। मंगल खोपरा पाउडर दो माह पूर्व 5500 रुपए बिककर वर्तमान में 4800 रुपए प्रति 25 किलो रह गया है। इसी प्रकार छोटी इलायची 7 एमएम की कीमतें काफी नीचे आ गई हैं। बुधवार को गायत्री ब्रांड छोटी इलायची 1150 रुपए प्रति किलो बिक गई, जबकि 8 एमएम छोटी इलायची 1800 रुपए प्रति किलो के आसपास बेची जा रही है। दीनानाथ की गली स्थित वरुण एंटरप्राइजेज के रवि अग्रवाल ने बताया कि ब्याह शादियों की अपेक्षित डिमांड नहीं होने से केसर के भाव भी स्थिर बने हुए हैं। बेबी केसर का भाव वर्तमान में 90 से 92 रुपए प्रति ग्राम चल रहा है। गोला दीपा ब्रांड 205 रुपए तथा किशमिश 200 से 280 रुपए प्रति किलो के लगभग बोले जा रहे हैं। इस बीच छोटी इलायची की नई फसल एक माह बाद आएगी। इसे देखते हुए इसकी कीमतों में मंदी का रुख बना हुआ है। प्रमुख इलायची उत्पादक प्रदेश तमिलनाडु में 28 जून तक लॉकडाउन प्रभावी था, जो कि अब धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। जानकारों के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह में नई इलायची की आवक प्रारंभ हो जाएगी। नई फसल अभी तक अच्छी बताई जा रही है। हालांकि गर्मियों में छोटी इलायची की खपत बढ़ जाती है। इसे देखते हुए छोटी इलायची में अब मंदा रुकना चाहिए।