धनिया व हल्दी में तेजी बरकरार

काबली चना 5450 रुपए प्रति क्विंटल बिका

जयपुर, 20 मई। अधिकांश किराना जिंसों की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। धनिया व हल्दी में अच्छी तेजी आ चुकी है, लेकिन फिलहाल भावों में कोई उतार-चढ़ाव की स्थिति नहीं है। हालांकि एक-डेढ़ माह के दौरान हल्दी 10 रुपए प्रति किलो महंगी हो चुकी है, मगर वर्तमान में भाव रुके हुए हैं। इसी प्रकार धनिया तेज होकर फिलहाल थमा हुआ है। जयपुर मंडी में हल्दी सांगली थोक में 84 रुपए तथा निजामाबाद 76 रुपए प्रति किलो बेची जा रही है। धनिया ईगल रामगंजमंडी मशीनक्लीन के भाव 84 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। मिल डिलीवरी चना 4700 रुपए, जबकि काबली चना सच्चा हीरा 5450 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए हुए हैं। दूसरी ओर जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 8900 रुपए प्रति क्विंटल पर 100 रुपए टूट गया। ग्वार सीड जोधपुर डिलीवरी बीकानेर लाइन का भाव 4400 रुपए प्रति क्विंटल बताया गया। मूंगफली तेल में भी गिरावट रही। स्वदेशी मूंगफली फिल्टर 1850 रुपए प्रति टिन पर मंदा बेचा गया। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं के भाव 2045 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास स्थिर बने हुए थे। भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1280,नमस्कार 1331, सारथी 1281 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 3150, सारथी 3000 रुपए। संस्कार 1525, अरावली 1550 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 125, मिर्च 145, धनिया 125 रुपए प्रति किलो। मधुबाला- अजवायन 180,जीरा (279) 220, मधुबाला पोस्तदाना650, मधुबाला लौंग 675, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 45 रुपए प्रति किलो।