स्टॉक तंगी से बिनौला खल में 150 रुपए का फिर उछाल

बिनौला खल 3400 से 3650 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत

जयपुर, 16 दिसंबरहरियाणा एवं पंजाब की उत्पादक मंडियों में इन दिनों

बिनौला की आवक कम होने से बिनौला खल में फिर से मजबूती का रुख देखा जा रहा है। एक सप्ताह के दौरान बिनौला खल में करीब 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में वर्तमान में बिनौला खल के भाव 3400 से 3650 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोले जा रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों एनसीडैक्स पर बिनौला खल का वायदा मंदा चल रहा था। चांदपोल मंडी स्थित सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने कहा कि माल की शॉर्टेज होने से बिनौला खल में फिलहाल मजबूती को बल मिल रहा है। हालांकि जनवरी में नया बिनौला की आवक में सुधार होने पर बिनौला खल की कीमतों में नरमी का रुख बन सकता है। उधर अमरावती लाइन में बिनौला खल में फिर से सुधार होने की रिपोर्ट मिल रही है। दक्षिण भारत की मंडियों में पिछले दिनों स्टॉकिस्टों की बिकवाली के कारण बिनौला खल के भाव टूट गए थे। इस बीच उत्तर भारत की मंडियों में बिनौला की दैनिक आवक में सुधार होने लगा है। पशु आहार में उपयोग होने वाले मोटे अनाजों की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। हाल ही गेहूं के भावों में आई रिकॉर्ड तेजी के चलते गेहूं का चोकर 100 से 120 रुपए प्रति क्विंटल उछलकर 1250 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर निकल गया था। इसी प्रकार चना छिलका भी 100 रुपए की तेजी के साथ 2600 से 2650 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया था। बाजरे की कीमतों में भी भारी तेजी देखने को मिल रही है।