क्रूड ऑयल महंगा, ग्वार गम में तेजी के संकेत

हाजिर में 8950 रुपए प्रति क्विंटल बिका

जयपुर 6 मई। राजस्थान, गुजरात एवं हरियाणा की मंडियों में आवक घटने तथा निर्यात मांग निकलने से स्थानीय थोक बाजारों में ग्वार व ग्वार गम के भाव फिर उछल गए। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 100 रुपए बढ़कर हाजिर में यहां 8950 रुपए तथा ग्वार जोधपुर डिलीवरी बीकानेर लाइन 50 रुपए की तेजी के साथ 4300 से 4425 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। अतिशय कमोडिटीज के डायरेक्टर विकास पाटनी ने बताया कि ग्वार की नई फसल आने में अभी करीब छह माह का समय शेष है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ गई हैं। इसके अलावा लगातार दो सालों से ग्वार का उत्पादन भी कमजोर चल रहा है। इसे देखते हुए देर-सबेर ग्वार व ग्वार गम में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडैक्स) पर सोमवार को ग्वार मई वायदा 4420 रुपए तथा ग्वार गम मई वायदा 8885 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए हुए कारोबार कर रहा था। पाटनी ने कहा कि पिछले सप्ताह बड़ी कंपनियों द्वारा मई के सौदे काटे जाने से ग्वार व ग्वार गम में गिरावट दर्ज की गई थी। एनसीडैक्स पर रुक-रुककर बड़े सटोरियों की बिकवाली बनी रहने से बीते सप्ताह मई का सट्टा काफी ऊंचा बिका हुआ था। जिसकी डिलीवरी के लिए सटोरिये बाजार को तोड़कर माल की रिकवरी कर रहे थे। जबकि गुजरात, राजस्थान एवं हरियाणा की मंडियों में ग्वार की आवक का कोई प्रैशर नहीं था। लिहाजा यह कहा जा सकता है कि ग्वार व ग्वार गम की कीमतों में मंदी के आसार नहीं हैं।