एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की सोशल मीडिया पर कार्यशाला संपन्न

जयपुर, 20 जुलाई। एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राजस्थान प्रदेश इकाई की ओर से सोशल मीडिया पर यहां हाल ही राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष आशा पटेल ने सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर जानकारी दी तथा इसके लिए छोटे और मझौले अखबारों की उपयोगिता पर भी बल दिया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा. अनंत शर्मा ने नए मीडिया प्लेटफॉर्म को ज्यादा प्रभावी बताया तथा कहा कि स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के बाद सोशल मीडिया तक अब अधिक लोगों की पहुंच है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार श्याम माथुर ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक नागरिक अब पत्रकार की भूमिका में है और सोशल मीडिया ने उसका काम और आसान कर दिया है। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक पाठकों को इससे जोड़ने का आग्रह किया। वरिष्ठ पत्रकार विजय केडिया और अजय नागर ने सोशल मीडिया की नई धाराओं की जानकारी देते हुए साइबर सुरक्षा को एक अहम मुद्दा बताया तथा कहा कि अपनी सामग्री को हैकर्स से बचाना भी जरूरी है। आईटी विशेषज्ञ नवीन शर्मा ने साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दी। वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गुप्ता एवं धर्मेंन्द्र सोनी ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए।