स्टॉक तंगी से देशी घी 75 रुपए प्रति टिन महंगा

बिकवाली दबाव से ग्वार व ग्वार गम के भाव गिरे

जयपुर 11 सितंबर। कई दिनों की स्थिरता के बाद देशी घी में फिर से तेजी का रुख बना है। ब्रांडेड घी करीब 75 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया। हाजिर में स्टॉक की कमी तथा कंपनियों द्वारा भाव बढ़ाए जाने से ब्रांडेड घी में मजबूती को बल मिला। खाने के तेलों में सोयाबीन रिफाइंड में मामूली नरमी दर्ज की गई। उधर किराना मार्केट में फूल मखाना 100 रुपए उछलकर 640 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचा। केसर के भाव भी बढ़ाकर बोले जा रहे थे। खोपरा पाउडर में कमजोर लिवाली के चलते गिरावट दर्ज की गई। चीनी मिलों द्वारा भाव घटाए जाने तथा उपभोक्ता मांग कम होने से जयपुर मंडी में हाजिर चीनी 3150 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी अलग बेची जा रही थी। समर्थन पाकर बूरा, मिसरी एवं मखाने के भाव नीचे आ गए। बिकवाली दबाव के चलते जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम मंदा होकर 9175 रुपए तथा ग्वार सीड 4300 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेचा गया।