आत्मनिर्भर भारत योजना पर कर्नल राठौड़ की पत्रकार वार्ता

जयपुर, 10  जुलाई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार को जयपुर में आत्मनिर्भर भारत योजना को लेकर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान देश के भविष्य को उज्जवल बनाने व इतिहास में सबसे बड़ा नियोजित और महत्वाकांक्षी अभियान है, जिसमें हर भारतीय की भागीदारी और सुखद भविष्य की गारंटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना के तहत 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की, जो देश की जीडीपी का 10 प्रतिशत है।

राज्यवर्धन ने राजस्थान सरकार से कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में राजनीति छोड़कर टीम इंडिया के रूप में काम करें, लॉकडाउन में बरती गई खामियों को नहीं दोहराया जाए। राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर जनता से बराबरी का व्यवहार किया जाए, महामारी के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता के साथ सम्मानित नागरिक जैसा व्यवहार हो, उनकी उपेक्षा नहीं हो। राज्यवर्धन ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है केन्द्र सरकार द्वारा गरीब जनता, जरूरतमंदों एवं प्रवासियों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध करवा रही है, वहीं राज्य सरकार बीपीएल, एनएफएसए के अन्तर्गत दिये जाने वाले राशन का 1 रुपए किलो, 2 रुपए किलो के हिसाब से पैसा वसूल रही है। देखने में आ रहा है राज्य सरकार घोषणाएं तो कर रही है , लेकिन उनका पालन नहीं हो रहा है। स्कूलों से लेकर अस्पतालों में यही हालात हैं, मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है सरकार को असरकारी भी बनाएं। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, विधायक एवं पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, विधायक एवं जिलाध्यक्ष (उत्तर) रामलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष (दक्षिण) रामानन्द गुर्जर, भाजपा नेता महेन्द्र यादव, मुकेश गोयल, महेन्द्र पाल मीना आदि भी उपस्थित रहे।