घरेलू मांग कमजोर, इंगट, बिलट तथा स्पाँज आयरन के भाव गिरे

एक माह के अंतराल में 4000 रुपए प्रति टन तक की गिरावट

जयपुर, 6 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों लोहे की कीमतों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। एंगल, चैनल, स्पाँज आयरन, इंगट एवं बिलट में भी डोमेस्टिक डिमांड कमजोर चल रही है। परिणामस्वरूप सरिया के भाव भी दबे हुए हैं। मित्तल फैरो अलॉयज के नीरज मित्त्ल ने कहा कि धन की तंगी के कारण भी लोहा एवं लोहा उत्पादों में नरमी का वातावरण बन गया है। जयपुर मंडी में इंगट एवं बिलट में एक माह के दौरान करीब 4000 रुपए प्रति टन निकल गए हैं। जयपुर स्थित लोहा मंडी में मंगलवार को इंगट 42500 रुपए तथा बिलट 42700 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग में व्यापार हुआ है। इसी प्रकार स्पाँज आयरन के भाव एक माह के अंतराल में 3000 रुपए नीचे आकर 33000 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग बोले गए। स्क्रैप में भी इतनी ही गिरावट दर्ज की गई तथा भाव 32000 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग बताया गया। गौरतलब है कि लोहा मंडी में ग्राहकी की भारी कमी देखी जा रही है। जानकारों के मुताबिक लोहे की गलाई करने वाले कारखानों में कच्चे माल की आपूर्ति बढ़ने से फिनिश्ड् प्रॉडक्ट्स में नरमी का रुख बना हुआ है। नई एवं पुरानी स्क्रैप में उपभोक्ता मांग नहीं के बराबर रह गई है। ग्राहकी में कमी को देखते हुए लोहा बाजार में अभी और मंदा आने से इन्कार नहीं किया जा सकता। कच्चे माल में नरमी के चलते सरिया कंपनियों ने भी सरिया की कीमतों में कमी की है।