दालों की खुदरा कीमतों में शुल्क मुक्त आयात का कोई असर नहीं

जयपुर, 18 मई। केन्द्र सरकार द्वारा उड़द, मूंग एवं अरहर के आयात को 31 अक्टूबर तक शुल्क मुक्त किए जाने से दालों की रिटेल कीमतों में फिलहाल कोई गिरावट नहीं आई है। अलबत्ता मिलर्स ने दालों के होलसेल भाव जरूर घटा दिए हैं। जयपुर दाल मिलर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि अरहर दाल, चना दाल, मूंग एवं उड़द दाल के थोक भाव पांच फीसदी तक नीचे आ गए हैं। बाजार में मूंग मोगर 90 रुपए, मूंग छिलका दाल 80 रुपए, उड़द मोगर 98 रुपए, उड़द छिलका दाल 85 रुपए, अरहर दाल 95 रुपए तथा चना दाल के थोक भाव 64 रुपए प्रति किलो के आसपास आ गए हैं। इस बीच मध्य प्रदेश में मूंग की नई फसल आने तथा डिमांड कमजोर होने से साबुत मूंग में 500 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश का नया बढ़िया मूंग 7000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिकने के समाचार हैं। मध्य प्रदेश के खरगोन एवं हरदा लाइन में नए मूंग की अच्छी आवक होने लगी है। आगरा एवं खुर्जा लाइन का नया मूंग तीन सप्ताह बाद आने की संभावना है।