कोरोनाकाल में निर्यात प्रभावित, ग्वार गम टूटा

जयपुर, 1 दिसंबर। ग्वार एवं ग्वार गम की कीमतों में इन दिनों फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। कोरोनाकाल में ग्वार गम का निर्यात नहीं होने से इसके भाव लगातार टूट रहे हैं। जयपुर मंडी में मंगलवार को जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 100 रुपए मंदा होकर 5900 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। इसी प्रकार ग्वार सीड जोधपुर डिलीवरी के भाव नीचे आकर 3730 से 3800 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। ग्वार गम निर्माता राजेश जैन ने बताया कि सटोरिया बिकवाली बढ़ने से एनसीडैक्स पर ग्वार व ग्वार गम का वायदा लगातार टूट रहा है। इस कारण भी हाजिर में ग्वार तथा ग्वार गम में मंदे को बल मिल रहा है। जैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख होने के बावजूद एनसीडैक्स पर ग्वार दिसंबर वायदा घटकर बंद हुआ है।