डिमांड घटने से 65 रुपए किलो बिकी दाना मेथी

एक माह पूर्व होलसेल में 72 रुपए किलो थे भाव

जयपुर, 2 दिसंबर। औषधीय गुणों से भरपूर दाना मेथी की कीमतों में इन दिनों गिरावट का रुख बना हुआ है। करीब एक माह पूर्व होलसेल में 72 रुपए प्रति किलो बिक चुकी डबल कैरी दाना मेथी के भाव वर्तमान में 65 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। भावों में गिरावट का कारण फिलहाल डिमांड कमजोर होना बताया जा रहा है। लगभग 80 फीसदी मेथी का उत्पादन राजस्थान में होता है, जबकि 20 प्रतिशत मेथी की पैदावार मध्य प्रदेश, गुजरात एवं अन्य राज्यों में होती है। वर्तमान में मेथी की बिजाई हो चुकी है। बीकानेर के कारोबारी बबलू भाई ने बताया कि इस साल मेथी की बिजाई 20 से 25 फीसदी कम हुई है। नई मेथी अप्रैल से पहले नहीं आएगी। इसे देखते हुए मेथी में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। मेथी की फसल मुख्यतया रबी मौसम में होती है। दक्षिण भारत में मेथी की खेती बारिश के मौसम में होती है। कोरोना वायरस में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों में मेथी की खपत में पिछले दिनों काफी बढ़ोतरी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक डायबिटीज कंट्रोल तथा आयरन की कमी को दूर करने में काफी मददगार साबित हुई है दाना मेथी। रिटेल में शॉरटैक्स दाना मेथी 100 से 120 रुपए प्रति किलो बिक रही है।