आटा, मैदा एवं सूजी की डिमांड कमजोर, दड़ा गेहूं स्थिर

10 किलो गणगौर चक्की आटे के साथ 200 ग्राम मल्टीग्रेन आटा फ्री

जयपुर, 28 मई। आटा, मैदा एवं सूजी की पर्याप्त डिमांड नहीं होने से गेहूं की कीमतें कई दिनों से स्थिर बनी हुई हैं। यही कारण है कि जयपुर मंडी में दड़ा गेहूं मिल डिलीवरी के भाव वर्तमान में 1830 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर चल रहे हैं। कई राज्यों में एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीद चलने के कारण भी गेहूं के भावों में फिलहाल कोई फेरबदल की संभावना नहीं हैं। कोरोनाकाल चलने से अधिकांश मंडियों में थोड़ा बहुत कारोबार हो रहा है। राजस्थान में भी मंडियों को खुलने की अनुमति सुबह 6 से 11 बजे तक है। इसे देखते हुए चौतरफा शांति का माहौल है। इस बीच वीकेआई एरिया स्थित गणगौर चक्की आटे की निर्माता मंत्री एग्रो इंडस्ट्रीज 10 किलो चक्की आटे के साथ 200 ग्राम मल्टीग्रेन आटा फ्री दे रही है। कंपनी के सीईओ बेणीगोपाल मंत्री ने बताया कि 10 प्रकार के अनाजों से निर्मित गणगौर मल्टीग्रेन आटा स्वादिष्ट एवं न्यूट्रिशन से भरपूर इम्युनिटी बूस्टर है। कंपनी पिछले 48 सालों से गणगौर आटा, बेसन, दलिया, जौ का आटा आदि का उत्पादन एवं विपणन कर रही है। कंपनी ने हाल ही काले गेहूं का आटा भी बिक्री के लिए जारी किया है।