क्रिस्टल पाम में घूमर थाली रेस्टोरेंट का शुभारंभ

क्रेडाई चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने किया उद्धाटन

जयपुर, 1 जून। क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने गुरुवार को यहां 22 गोदाम सर्कल स्थित क्रिस्टल पाम के तीसरे फ्लोर पर घूमर पारंपरिक शाकाहारी थाली रेस्टोरेंट का विधिवत शुभारंभकिया। समारोह की अध्यक्षता महिमा समूह के सीएमडी धीरेन्द्र मदान ने की। इस मौके पर पदमश्री कालबेलिया फोक डांसर गुलाबो भी मौजूद थीं। घूमर के एमडी संतोष त्यागी ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत के बाद राजस्थान में यह हमारा दूसरा रेस्टारेंट है। कंपनी की देश भर में ऐसे 25 रेस्टोरेंट खोलने की योजना है। रेस्टोरेंट में आप शत-प्रतिशत शुद्ध शाकाहारी खाने के साथ राजस्थानी थाली का आनंद ले सकते हैं। थाली में मसाला छाछ, श्रीखंड, लापसी, जलेबी,ढोला मारू खीर, दाल पकौड़ी, जोधपुरी बेसन गट्‌टा करी, आलू प्याज, रजवाड़ी पनीर, ग्वार फली, काचरा सब्जी, टिंडा टमाटर, शाही पनीर, पंचमेल दाल,जोधपुरी कढी, जोधपुर कढी पकौड़े,प्लेन, बेजड़ व मिस्सी रोटी, मटर पुलाव,मारवाड़ी खीचड़ा, केर सांगरी, लहसुन व हरी चटनी, मिर्च टिपोरे, सलाद और पापड़ आदि सहित 22 व्यंजनों से अतिथियों की आवभगत की जाएगी। त्यागी ने कहा कि घूमर थाली में आपको मिलेगा अनलिमिटेड सर्विंग के साथ पेट भर भोजन। रेस्टोरेंट दोपहर 12 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुला रहेगा। पांच वर्ष तक के बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगेगा, जबकि 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों का 250 रुपए एवं इससे बड़ों का 395 रुपए प्रति थाली चार्ज किया जाएगा।