गोदरेज अप्लायंसेज ने विशिष्ट एयर कूलर्स लाँच किए

जयपुर, 28 जनवरी। होम अप्लायंसेज सेगमेंट की प्रमुख कंपनी गोदरेज अप्लायंसेज ने भारतीय बाजार के लिए पहली बार एयर कंडीशनर की इनवर्टरटैक्नोलाजी युक्त अपने विशिष्ट एयर कूलर्स लाँच किए हैं। इन इको-फ्रेंड्ली कूलर्स के साथ, इस ब्रांड ने डेजर्ट कूलर श्रेणी में कदम रखा, जो सम्पूर्ण कूलर इंडस्ट्री का लगभग 60-65 प्रतिशत है। इससे बिजली की भी 50 प्रतिशत तक अधिक बचत होगी, जिससे 3 वर्षों में3000 रुपए तक की बचत हो सकेगी।

एक मजबूत डिजाइन के साथ गोदरेज एयर कूलर की विस्तृत श्रृंखला बेहतर सुविधाओं के साथ भरी हुई है। इन्वर्टर तकनीक कॉपर वायर्ड माइक्रोप्रोसेसर-इनेबल्ड एलडीसी (ब्रश लेस डीसी) फैन मोटर के साथ गोदरेज एयर कूलर जो फैन की गति को समायोजित करता है और परिवेशी तापमान के अनुसार पंप ऑपरेशन करता है। ऊर्जा दक्षता में सहायता करता है। बीएलडीसी फैन मोटर बेहतर ठंडक के लिए 18 इंच चौड़ेएरोडायनामिक ब्लेड के साथ आता है। एडवांस डिजाइन और संपर्क चुंबकीय मूवमेंट कम बिजली की खपत को सक्षम करता है। घर्षण रहित डिजाइन भी इसके जीवन काल को बेहतर बनाता है और शोर को काफी कम करता है। इसका विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया सर्किट एक व्यापक ऑपरेटिंग वोल्टेज रेंज (160वोल्ट – 270 वोल्ट) देता है जो उच्च वोल्टेज उतार-चढ़ाव के दौरान भी एयर डिलीवरी को स्थिर रखता है।

गोदरेज एयर कूलर यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके चार मोड हैं- लो, मीडियम, हाई और टर्बो, एक बड़े कमरे में भी अच्छी एयर थ्रो और कूलिंग सुनिश्चित करता है। ह्यूमिडिटी कंट्रोल से सभी मौसम के अनुसार कूलिंग मिलती है और उपयोगकर्ता को गारंटीशुदा आराम प्रदान करता है।

गोदरेज अप्लायंसेज के प्रोडक्ट ग्रुप हेड – एयर कूलर्स, अमित जैन ने बताया कि“एक संगठन के रूप में, गोदरेज ने हमेशा ग्राहकों को अधिकतम उत्पाद मूल्य देने का प्रयास किया है। गोदरेज अप्लायंसेज के जोनल बिजनेस हेड आदित्य यादव ने कहा, ’’हमने इन्वर्टर तकनीक से संचालित गोदरेज एयर कूलर की नई रेंज के साथ एयर कूलर श्रेणी में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। भारत एयर कूलर बाजार2022 तक 20 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है। इसके उपभोक्ता-केंद्रित डिज़ाइन और दक्षता पर देते हुए,एयर कूलर रेंज को कई आरामदेह सुविधाओं से सुसज्जित किया है, जो कई रेंज व क्षमताओं में उपलब्ध है।