उपभोक्ता डिमांड नहीं, वनस्पति घी सस्ता

जयपुर । उपभोक्ता मांग नहीं होने से इन दिनों वनस्पति घी के भावों में फिर से गिरावट शुरू हो गई है। अशोका वनस्पति घी यहां 1023 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड पर नरमी लिए हुए था। विजय सॉल्वेक्स के मार्केटिंग ऑफीसर महेश माखीजा ने बताया कि कनौला एवं सोयाडिगम पर वर्तमान में 30 फीसदी एक्साइज ड्यूटी है, जिसे सरकार ने अभी नहीं बढ़ाया है, जबकि पाम पर ड्यूटी बढ़ाकर 54 फीसदी हो गई है। लिहाजा आरबीडी के मुकाबले वनस्पति घी महंगा पड़ रहा है। इसी प्रकार देशी घी में डिमांड नहीं होने से व्यापार नहीं के बराबर है।

इस बीच देश भर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर आज साढ़े छह लाख बोरी पहुंच गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन मामूली उछलकर 4085 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही थी। खाने के तेलों में कोई उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव नहीं आया। भाव इस प्रकार रहे:-

सरसों तेल- राघव 1465, कबीरा 1475, नेताजी 1430, ज्योति किरण 1420 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड- दीप ज्योति 1335, सुमन 1320, नेताजी 1330रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंड- नेताजी 1670, कबीरा 1720 रुपए प्रति 15 लीटर। देशी घी- कवासू 7900, कवासू गोरत्न 11300, कृष्णा5250, राम महर 5100, गोकुल 5150, बिलौना 5100, डेयरी फ्रैश 5090, वंडर 5100 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति- अशोका (15 लीटर) 1023रुपए।