एमएसपी से 1100 रुपए क्विंटल सस्ता बिक रहा चना

जयपुर, 14 जून देश में इस साल करीब 109 लाख टन चना उत्पादन का अनुमान है। पिछले साल देश में लगभग 99 लाख टन चने की पैदावार हुई थी। पैदावार ज्यादा होने तथा सरकारी एजेंसियों के पास भारी स्टॉक होने के कारण इस बार चने में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं। वर्तमान में उत्पादक मंडियों में चना 3775 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिकने की खबर है, जबकि चने का एमएसपी 4875 रुपए प्रति क्विंटल है। इस प्रकार वर्तमान में चना एमएसपी से 1100 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता बिक रहा है। यानी किसान सस्ते भावों पर चना बेचने पर मजबूर है। इस बीच जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चना 4200 रुपए तथा चना दाल मीडियम के भाव 4850 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। रिटेल काउंटर्स पर चना दाल 58 से 65 रुपए प्रति किलो तक बेची जा रही है।

जयपुर दाल मिलर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि इस बार जून माह में चने की डिमांड कमजोर बनी हुई है। कोरोना के कारण ब्याह शादियों में 50 लोगों से ज्यादा होने पर रोक के चलते चना दाल की लिवाली नगण्य है। इसके अलावा हरी सब्जियां सस्ती होने से भी चना दाल की मांग ठंडी है। अग्रवाल ने  बताया कि एनसीडैक्स के डीमेट प्लेटफॉर्म पर काफी चना लगा हुआ है। लिहाजा चने में तेजी के आसार कम हैं। गौरतलब है कि इस साल सरकार ने एमएसपी पर 22 लाख टन चना खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। 8 जून तक सरकारी एजेंसियों ने 14.1 लाख टन चने की खरीद कर ली है। यह लक्ष्य का 65 फीसदी है। प्रमुख चना उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश में अब तक 5.07 लाख टन चने की खरीद हो चुकी है।