एचडीएफसी एएमसी का सार्वजनिक निर्गम 25 जुलाई को

प्राइस बैंड 1095 से 1100 रुपए प्रति इक्विटी शेयर

जयपुर, 20 जुलाई। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड पांच रुपए सम मूल्य पर 2 करोड़ 54 लाख 57 हजार 555 शेयर जारी कर 25 जुलाई को पूंजी बाजार में प्रवेश करेगी। इस सार्वजनिक निर्गम में जनता के लिए 2 करोड़ 21 लाख 77 हजार 555 इक्विटी शेयर का नेट ऑफर शामिल है। आईपीओ 27 जुलाई को बंद होगा। एचडीएफसी एएमसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मिलिंद बरवे ने यहां शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। निर्गम के लिए प्राइस बैंड 1095 रुपए से 1100 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम बोली 13 इक्विटी शेयरों एवं उसके बाद 13 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती है। कंपनी के शेयर बीएसई एवं एनएसई में लिस्टेड किए जाएंगे। बरवे ने कहा कि भारत में अब इन्वेस्टमेंट एफडी से हटकर धीरे-धीरे म्युचुअल फंड की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सालाना तीन करोड़ रुपया अब म्युचुअल फंड में निवेश हो रहा है। एमडी ने बताया कि पहले भारतीयों की 60 फीसदी बचत गोल्ड एवं फिजिकल एसेट में हो रही थी, जो कि अब घटकर वर्तमान में 50 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने कहा कि देश के छोटे 15 शहरों में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री की ग्रोथ 32 प्रतिशत है, जबकि टॉप 15 सिटीज में ग्रोथ 25 फीसदी रह गई है। वर्तमान में 80 लाख से ज्यादा एचडीएफसी के कस्टमर्स हैं। एचडीएफसी में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के रूप में प्रति माह 1150 करोड़ रुपए आ रहे हैं, जो कि एक उपलब्धि है।