मध्य प्रदेश में सवा लाख बोरी सोयाबीन की आवक

देश में इस साल 110 लाख टन उत्पादन का अनुमान

जयपुर, 29 सितंबर। देश के उत्पादन केन्द्रों पर सोयाबीन की दैनिक आवक बढ़कर वर्तमान में पौने दो लाख बोरी के आसपास पहुंच गई है। यही कारण है कि सरसों सीड की कीमतों में गिरावट को बल मिल रहा है। अकेले मध्य प्रदेश में रोजाना सवा लाख बोरी सोयाबीन आ रहा है। मंडियों में लूज सोयाबीन 2900 से 3200 रुपए तथा प्लांट भाव 3225 से 3300 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के अनिल चतर ने बताया कि इस साल देश में 105 से 110 लाख टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष देश में करीब 95 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ था। राजस्थान की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा महाराष्ट्र में 30 हजार बोरी सोयाबीन प्रतिदिन उतरने की खबर है। दूसरी ओर सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन दो दिन में 40 रुपए मंदी होकर 4310 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। इधर ब्रांडेड देशी घी में फिलहाल अपेक्षित डिमांड नहीं निकली है। घी की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं। वनस्पति घी में उपभोक्ता लिवाली नगण्य से भी कमजोर चल रही है।