मंडियों में आवक नगण्य, दड़ा गेहूं 40 रुपए और तेज

आटा, मैदा व सूजी में भी उछाल

जयपुर, 23 जुलाई। राज्य की मंडियों में आवक घटने से गेहूं में आज और तेजी दर्ज की गई। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 40 रुपए उछलकर 2080 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा। समर्थन पाकर आटा, मैदा व सूजी के भाव भी बढ़ाकर बोले गए। ब्रांडेड आटे का औसत थोक भाव जयपुर मंडी में 24 से 25 रुपए प्रति किलो हो गया। जानकारों ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम का गेहूं वर्तमान में 1950 रुपए एवं खर्चा अलग बिक रहा है। इस गेहूं के भाव 2100 रुपए प्रति क्विंटल से भी ऊंचे बोले जा रहे हैं। परिणामस्वरूप दड़ा क्वालिटी गेहूं में अभी और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। जानकारों के अनुसार प्रदेश की उत्पादक मंडियों अलवर, भरतपुर, खैरथल, नदबई, खेरली, महुआ, मंडावर, लालसोट, बस्सी एवं दौसा आदि में गेहूं की आवक घटकर नगण्य रह गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश का करीब 15 ट्रक रेन टच गेहूं बिना मंडी सैस चुकाए जयपुर व आसपास के क्षेत्रों में रोजाना उतरने की खबर है। इससे गेहूं का अधिकृत व्यापार करने वाले कारोबारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर मिल डिलीवरी चना 4500 रुपए तथा मीडियम चना दाल के थोक भाव 5300 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। लूज बेसन 5600 रुपए प्रति क्विंटल बेचा गया। इस बीच सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 20 रुपए और सुधरकर 4380 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची।