सरसों तेल 100, देशी घी 150 रुपए प्रति टिन महंगा

जयपुर, 10 फरवरी। खाद्य तेलों एवं देशी घी की कीमतों में इन दिनों फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है। ब्रांडेड घी तीन-चार दिन के अंतराल में करीब 150 रुपए प्रति टिन उछल गया है, जबकि एगमार्क सरसों तेल के भाव 100 रुपए प्रति टिन और मजबूत बोले जा रहे हैं। सोयाबीन रिफाइंड तथा मूंगफली तेल में भी निरंतर तेजी जारी है। हालांकि देश की मंडियों में नई सरसों की आवक शुरू हो गई है। राजस्थान एवं अन्य राज्यों की मंडियों में प्रतिदिन डेढ़ लाख बोरी नई सरसों की आवक होने के समाचार हैं। मौसम साफ होने के साथ साथ सरसों की दैनिक आवक में भी इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद सरसों तेल सस्ता होने की बजाए महंगा हो रहा है। जयपुर मंडी में नई सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन बुधवार को 6275 रुपए तथा पुरानी 6375 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही थी। इस बीच दूध की रेट बढ़ने से देशी घी में मजबूती बनी हुई है। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कारोबारी रामनिवास मूंदड़ा ने बताया कि दूध की दरें बढ़ने के साथ साथ ब्याह शादियों की मांग निकलने से भी देशी घी में तेजी आई है। मिल्क मैजिक घी 6000 रुपए प्रति टिन पर मजबूत बिका।