आवक बढ़ने से सरसों सीड 175 रुपए टूटी

जयपुर, 19 फरवरी। देश की उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 3 लाख 60 हजार बोरी पहुंच गई है। परिणामस्वरूप सरसों की तेजी को ब्रेक लगा है तथा 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 175 रुपए नीचे आकर 6300 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। हालांकि सरसों तेल के भावों में फिलहाल कोई गिरावट नहीं आ सकी है। जानकारों के मुताबिक तेल मिलों के पास सरसों का स्टॉक नहीं है, जिससे सरसों तेल के भाव पूर्व स्तर पर स्थिर बने हुए हैं। दूसरी ओर डिमांड कमजोर होने से ब्रांडेड देशी घी 25 रुपए प्रति टिन और टूट गया। सोयाबीन रिफाइंड में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई।