आवक बढ़ने से गिरने लगी गुड़ की कीमतें

होलसेल में 32 रुपए प्रति किलो बिक रहा लड्‌डू गुड़

जयपुर, 23 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की उत्पादक मंडियों में इन दिनों  गुड़ की आवक बढ़ने से खपत वाली मंडियों में गुड़ की कीमतें गिरने लगी हैं। मुजफ्फरनगर मंडी में गुड़ की दैनिक आवक 12 हजार कट्‌टे होने के समाचार हैं। जयपुर की सूरजपोल मंडी में भी नए गुड़ की भरपूर आमद हो रही है। यहां पर होलसेल में गुड़ ढैया 28 से 32 रुपए तथा लड्‌डू गुड 30 से 32 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इसी प्रकार पतासी गुड़ के दाम 29.50 से 31 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि चीनी मिलें चलने के बाद गुड़ में डेढ़ से दो रुपए प्रति किलो का सुधार होने की संभावना है। इन दिनों गुड़ में त्योहारी मांग भी अच्छी निकल रही है। इसे देखते हुए गुड़ में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। होलसेल में गुड़िया शक्कर के भाव 33 से 35 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। उधर रिटेल काउंटरों पर गुड़ के भाव 50 से 75 रुपए प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं। क्वालिटी के नाम पर कुछ रिटेल स्टोर 100 से 150 रुपए प्रति किलो भी गुड़ बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि गिलास एवं कटोरी शेप में महाराष्ट्र का गुड़ यहां आकर क्वालिटी के नाम पर महंगा बेचा जा रहा है। रिटेल में गुड़िया शक्कर 60 से 75 रुपए प्रति किलो बिकने की खबर है।