स्टॉक तंगी से किशमिश एवं मुनक्का के भाव बढ़े

 

छोटी इलायची में तेजी जारी, कालीमिर्च स्थिर

जयपुर, 7 जनवरी। ड्राई फ्रूट मार्केट में इन दिनों किशमिश एवं मुनक्का दाख में अच्छी तेजी दर्ज की गई है। अफगानिस्तान में बारिश के कारण मौसम प्रतिकूल होने से मुनक्का की शॉर्टेज होने से  जयपुर मंडी में इसके भाव 180 से 550 रुपए प्रति किलो थोक में पहुंच गए हैं। एक माह के दौरान मुनक्का में करीब 40 रुपए प्रति किलो की तेजी आ गई है। इसी प्रकार किशमिश कंधारी के भाव भी इतनी ही मजबूती के साथ 200 से 350 रुपए प्रति किलो थोक में बोले जा रहे हैं। इस बीच जयपुर में दीनानाथ की गली स्थित दिव्यांशी एंटरप्राईजेज ने हाल ही ड्राई फ्रूट का आयात प्रारंभ किया है। गौरतलब है कि एक्सपोर्ट एवं इम्पोर्ट का अधिकांश कारोबार पहले दिल्ली से ही होता था। अब जयपुर से भी होने लगा है। संचालक ललित अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल कंपनी ने अंजीर, दाख एवं किशमिश आदि सूखे मेवों का आयात शुरू किया है। कंपनी शीघ्र ही एक्सपोर्ट भी शुरू करने जा रही है। अंजीर के क्वालिटी वाइज भाव 500 से 1000 रुपए प्रति किलो बोले गए। उधर कोच्चि में नीलामी सेंटर्स पर आवक घटने से छोटी इलायची 7 एमएम 4150 रुपए प्रति किलो पर मजबूती बनी हुई है। दूसरी ओर कालीमिर्च 250 से 400 रुपए प्रति किलो पर लगभग स्थिर बनी हुई थी। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) नमस्कार 1400,सारथी 1371 रुपए जीएसटी पेड। बेसन(50 किलो) सारथी 2900 रुपए। अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 160, मिर्च190, धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 190, मधुबाला पोस्तदाना 1175, मधुबाला लौंग 590,पोहा लाल गणेश 44, मधुबाला 43 रुपए प्रति किलो।