कमजोर लिवाली से किशमिश एवं काजू के भाव गिरे

एवरेज किशमिश 140 से 150, बढ़िया 180 से 200 रुपए प्रति किलो बिकी

जयपुर, 19 जून। किशमिश के भाव इन दिनों काफी नीचे आ गए हैं। किशमिश के दामों में 40 से 50 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट आ गई है। जयपुर मंडी में एवरेज क्वालिटी की किशमिश् 140 से 150 रुपए तथा बढ़िया किशमिश के भाव 180 से 200 रुपए प्रति किलो थोक में चल रहे हैं। प्रीमियम क्वालिटी की किशमिश 250 रुपए प्रति किलो के आसपास मिल सकती है। हालांकि इसका बाजार में स्टॉक नहीं के बराबर ही है। यूं कहा जा सकता है कि लग्जरी किशमिश की इस बार कमी रहेगी। सप्लाई लाइन बेहतर होने तथा कमजोर ग्राहकी के चलते किशमिश में इस बार जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है। यद्दपि सोमवार को लिवाली के चलते किशमिश में 10 रुपए प्रति किलो की मजबूती आ गई। काजू की कीमतों में भी ऊंचे भावों से 80 से 100 रुपए प्रति किलो निकल गए हैं। एजरेज क्वालिटी का काजू वर्तमान में 650 से 700 रुपए प्रति किलो थोक में बेचा जा रहा है। दीनानाथ की गली स्थित श्री आदिनाथ ट्रेडर्स के निर्मल जैन ने बताया कि देश की सबसे टॉप क्वालिटी की किशमिश कर्नाटक के विजयपुरा से निकलती है। इस जिले में बेहतर किस्म की किशमिश होने के बावजूद यहां के किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। किसानों की शिकायत है कि उनकी उगाई और बनाई किशमिश की मांग बेहद ज्यादा है। क्वालिटी भी टॉप की है। लेकिन जब आमदनी की बात आती है तो किसानों की झोली में बहुत कम पैसा आता है। इस बीच अमेरिकन बादाम गिरी की कीमतें भी इन दिनों निचले स्तर पर ही चल रही हैं। इंडिपेंडेंट अमेरिकन बादाम गिरी 530 रुपए तथा कैलिफोर्निया बादाम गिरी के भाव 630 रुपए प्रति किलो के आसपास थोक में बने हुए हैं। आपको बता दें भारत का सबसे बड़ा ड्राई फ्रूट बाजार दिल्ली का खारी बावली बाजार है। एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में प्रत्येक साल करीब 32 लाख टन बादाम का उत्पादन होता है। जिसमें से अमेरिका सबसे ज्यादा बादाम का उत्पादन करता है। अमेरिका में हर साल तकरीबन 20 लाख टन बादाम की पैदावार होती है। बादाम उत्पादन में भारत का नाम कहीं नहीं मिलता। अलबत्ता नाम मात्र का बादाम कश्मीर में जरूर पैदा होता है।