दो सप्ताह में 15 रुपए किलो महंगा हुआ बासमती राइस

फसल पर ही बढ़ने लगी कीमतें, मंडियों में डेढ़ लाख बोरी धान की प्रतिदिन आवक

जयपुर, 25 अक्टूबर। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में पिछले एक माह से नए बासमती धान 1509 की आमद हो रही है। देश की उक्त मंडियों में 1509 बासमती धान की कुल दैनिक आमद बढ़कर वर्तमान में डेढ़ लाख् बोरी के आसपास पहुंच गई है। मगर कीमतें घटने की बजाए बढ़ रही हैं। सूरजपोल मंडी में जगदीश नारायण रतनलाल सिंघल एंड संस के मनोज सिंघल बताते हैं कि दो सप्ताह बाद बासमती धान 1121 की नई फसल शुरू हो जाएगी। ध्यान रहे 1121 बासमती की पैदावार इस साल प्रतिकूल मौसम के चलते सिर्फ 35 से 40 फीसदी ही बताई जा रही है। इसे देखते हुए बासमती चावल 1509 के दाम निरंतर उछल रहे हैं। यही कारण है कि दो सप्ताह के अंतराल में नया बासमती राइस (1509) 15 रुपए उछलकर 58 से 60 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। जयपुर मंडी में इसके थोक भाव 65 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं। सिंघल ने बताया कि उत्पादन केन्द्रों पर नया 1509 सेला बासमती का व्यापार शुरू में 45 रुपए थोक में खुलकर नीचे में 42 रुपए प्रति किलो तक गया था। इस बीच मधुबाला बासमती राइस मलाई वंड की राजस्थान में हाल ही लॉन्चिग हुई। इसे जयपुर के अलावा प्रदेश के अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, दौसा, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एवं फलौदी आदि शहरों में लॉन्च किया गया। मधुबाला बासमती राइस के निर्माता जगदीश नारायण् रतनलाल सिंघल एंड संस के मनोज सिंघल के अनुसार इसका थोक बाजार मूल्य 120 रुपए प्रति किलो रखा गया है।

बासमती धान 1509 की देश में कहां-कहां आवक

हरियाणा- करनाल, सफीदो, चीका, टोहाना, कुरूक्षेत्र, अंबाला, पानीपत।पंजाब- अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर।उत्तर प्रदेश- सहारनपुर, मैनपुरी। मध्य प्रदेश- भोपाल आदि।