राज्यवर्धन के प्रयासों से सड़क निर्माण की योजना

जयपुर, 25 अप्रैल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 114 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से 215 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य जयपुर ग्रामीण के सभी भाजपा विधायक, विधानसभा प्रभारी, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सामुहिक प्रयासों का परिणाम है। विधानसभा आमेर में 22 करोड़ 24 लाख 38 हजार रुपए से जालसू-खन्नीपुरा-राधाकिशनपुरा-नांगल 9.80 किमी. सड़क का निर्माण कार्य होगा। इसी प्रकार मोडी से रायथल सड़क 6.50 किमी., नांगल से चैंप 10 किमी., कूकस छापराड़ी से बिलौंची वाया सिंगवाना 6.30 किमी., मोरी-सिरसली-बिहारीपुरा-बीलपुरा-अनोपपुरा ब्लॉक सीमा तक 12.80 किमी. विधानसभा फुलेरा में 17 करोड़ 45 लाख 28 हजार रुपए से बोराज काचरोदा फुलेरा सड़क से महला जोबनेर सड़क वाया गुड़ा बीरसल 5.50 किमी. सड़कों का निर्माण होगा।