कच्चा माल तेज होने से सरिया महंगा

स्पाँज आइरन की उपलब्धता घटने से सरिया 3000 रुपए प्रति टन उछला

जयपुर, 6 सितंबर। रॉ मैटेरियल महंगा होने से लोहा फिर से उछल गया है। दुर्गापुर (बिहार) से आने वाले कच्चे माल की कीमतें बढ़ने से यहां ब्रांडेड सरिया एक सप्ताह के दौरान करीब तीन हजार रुपए प्रति टन बढ़ाकर बोला गया। गुप्ता प्राइम इस्पात प्रा. लिमिटेड के नरेश गुप्ता ने बताया कि प्लांटों में कच्चे माल (स्पाँज आइरन) की उपलब्धता कम होने से लोहे में तेजी को बल मिल रहा है। हालांकि वर्तमान में मार्केट में सरिया की अपेक्षित डिमांड नहीं है। इस बीच सीमेंट कंपनियों ने 10 रुपए प्रति कट्टे की दर से सीमेंट के भाव बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं। कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि डीजल महंगा होने से सीमेंट के भावों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि बांगड़ एवं श्री सीमेंट के भाव वर्तमान में 266 रुपए हैं, जो कि अब बढ़कर 276 रुपए प्रति कट्‌टे के आसपास हो जाएंगे। चौधरी बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर्स के आर.के. चौधरी ने बताया कि फिलहाल सीमेंट एवं बिल्डिंग मैटेरियल की डिमांड कमजोर बनी हुई है। सरिया के भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एम 53550, 10 एम 52600, 12 एम 50800 रुपए। कृष्णा 8 एम 53600, 10 एम 52650, 12 एम 50850 रुपए। मंगला 8 एम 52500, 10 एम 51500, 12 एम 50000 रुपए। शर्मा 8 एम 52000, 10 एम 51000, 12 एम49500 रुपए। शर्मा एंगल मोटी 50500, एंगल पतली 51500 रुपए।